नमस्कार दोस्तों, सलमान खान बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुके हैं। यानी कि वीकेंड का वार का पहला एपिसोड जो कल हम देखेंगे उसका शूट जो है वो चल रहा है और कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि इस बार मेकर्स जो है उन्होंने ठान लिया है कि वो इसका ओरिजिनल फॉर्मेट जो था ना जिसके लिए जाना जाता था वो हमें नजर आने वाला है।
सलमान खान आए हैं और मैंने आपको दिन में भी कहा था कि सलमान खान जिसजिस मुद्दों पर जिस तरीके से लोगों को समझाएंगे। देखो उनकी डांट नहीं होती।
हम हमेशा यही कहते हैं हम हम तो देखो थोड़ा सेंसेशन भी पैदा कर देते हैं न्यूज़ में। लेकिन रियलिटी ये होती है कि सलमान खान जो भी बोलते हैं वो समझाने के लिए बोलते हैं। वो रास्ता दिखाने के लिए बोलते हैं और भाई इतने ज्ञान की बातें जो है वो खिलाड़ी ले ले तो शायद उनका सफर जो है इस शो का वो ठीक हो जाए।
अब देखो ना तानिया मित्तल जो है उसको बैश किया गया थोड़ा सा लाइट तरीके से। ऐसा नहीं कि मतलब बिल्कुल उसको रुला दिया ये कर दिया। नहीं उसको कहीं ना कहीं समझाने
की कोशिश की गई है कि तुम गलत जा रही हो। ये जो तुम कर रही हो अच्छा नहीं लग रहा है। ये नहीं लग रहा है तानिया को ये सारी बातें हुई है।
लेकिन मेरा जो मेन मुद्दा था वो था कि Mridul के साथ क्या होने वाला है?
क्योंकि एपिसोड में तो बहुत सारी चीजें आती नहीं है भैया। एपिसोड में तो ना Mridul का और Nataliaका डांस आ रहा है ना उसकी जो हंसी वाली बातें वो आ रही है। वो बहुत एंटरटेनर है भाई अंदर घर के। मतलब
उसकी जो रियल लाइफ की बातें जिस तरीके से करता है वो सबको हंसा रही है यार लाइव फीड में। लेकिन फिर भी नहीं दिखा रहे थे।
अभी यह हुआ दोस्तों कि Mridul की तारीफ की है सलमान खान ने। साथ ही साथ Nataliaके साथ Mridul का जो चल रहा है डांसवांस वाला और जिस तरीके से चीजें हो रही है। और साथ ही साथ यह कहा भी है कि आप दोनों की जो ये चीजें चल रही हैं आप दोनों दो जो कर रहे हैं साथ में ये लोगों को यानी फैंस को दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
ये बात मैं भी बोल रहा था। देखो यार जो चीज जैसी है ना वैसी आप दिखाओगे ना तो सच में लोगों को पसंद आएगी।
लेकिन कल के एपिसोड में परसों के एपिसोड में हमें दिखाया नहीं गया था। लाइव फील्ड में जो है वो दिखाया गया लेकिन एपिसोड में नहीं दिखाया गया।
फिलहाल जो है सलमान खान ने Mridul Tiwari और Natalia दोनों की जोड़ी को तारीफ किया है। उन दोनों को कहा है कि भाई तुम दोनों का जो भी है ये अच्छा लग रहा है और जनता इसे लाइक कर रही है। कुल मिला के फाइनली Mridul के लिए कुछ ना कुछ चीज जो अच्छी चीज है वो मुझे लगा कि घर से अब आ रही है। बाकी और भी खबरें आ रही है। जैसे जैसे आएंगी सारी आपको बता दी जाएगी।